परिणिति चोपडा और आदित्य रॉय कपूर की आगामी फिल्म ‘दावत-ए-इश्क’ अगले कुछ हफतों के लिए बढा दी गई है. पहले यह फिल्म सितंबर माह के पहले सप्ताह आ रही थी. अब यह फिल्म 19 सितंबर को थियेटरों में आ रही है.
यशराज फिल्मस् के बैनर तले बनी यह फिल्म थोडा और समय चाहती है. फिल्म की पटकथा फजल ने लिखी है. आदित्य चोपडा के निर्देशन में बन रही यह फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आएगी.
परिणिति इस फिल्म में एक सेल्सगर्ल का रोल प्ले कर रही है वही आदित्य एक कुक के किरदार में आप लोगों के सामने आएंगे. ‘आशिकी 2’ और ‘ये जवानी है दिवानी’ से दर्शकों को अपना फैन बनाने वाले आदित्य इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है. इसका भी एक कारण है.
कारण यह है कि इससे पहले दोनों फिल्मों में आदित्य शराबपीते नजर आए थे वहीं इस फिल्म में वो एक कुक के रूप में नजर आएंगे.