स्वतंत्रता दिवस को लेकर सबका मन देशप्रेम से ओत-प्रोत हो जाता है. एक सप्ताह से भी कम समय बचा है. इस देशप्रेम से अभिनेता अर्जुन कपूर भी बच नहीं पाए और ऐसे में अर्जुन कपूर भी देशभक्ति से ओतप्रोत किसी फिल्म में काम करने की इच्छा जता रहें है.
अर्जुन ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, ‘‘कल अचानक से ऐसा लगा कि देशभक्ति वाली किसी फिल्म में काम करूं. हैरत की बात है कि राष्ट्रीय गान आपके एड्रेनालाइन को पंप कर सकता है.’’
Felt this sudden urge yesterday to do a film with patriotic undertones…strange how a simple national anthem can get ur adrenaline pumping
— arjunk26 (@arjunk26) August 9, 2014
अर्जुन ने फिल्म ‘इशकजादे’ से अभिनय करियर की शुरुआत की थी और उसके बाद ‘गुंडे’ और ‘टू स्टेट्स’ जैसी फिल्मों में काम किया. जल्द ही वह फिल्म ‘फाइंडिंग फेनी’ में नजर आएंगे. अर्जुन कपूर नवोदित कलाकार है और उन्होंने अपनी फिल्मों को लेकर काफी नाम कमाया है.