23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम-फवाद बोले ”इंजन की सीटी में मारो बम डोले…”

क्‍यूट गर्ल सोनम कपूर और पाक्‍िस्‍तानी एक्‍टर फवाद ‘खूबसूरत’ फिल्‍म के गाने पर झूमते नजर आए. वॉल्ट डिजनी और अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म ‘खूबसूरत’ का सॉन्‍ग रिलीज हो गया है. सोनम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर सोनम कपूर ने इस सांग का वीडियो भी शेयर किया है. […]

क्‍यूट गर्ल सोनम कपूर और पाक्‍िस्‍तानी एक्‍टर फवाद ‘खूबसूरत’ फिल्‍म के गाने पर झूमते नजर आए. वॉल्ट डिजनी और अनिल कपूर फिल्म कंपनी के बैनर तले बनी फिल्म ‘खूबसूरत’ का सॉन्‍ग रिलीज हो गया है. सोनम ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्विटर पर सोनम कपूर ने इस सांग का वीडियो भी शेयर किया है.

फिल्‍म के ‘इंजन की सीटी में मारो बम डोले’… गाने में सोनम अपने चुलबुले अंदाज में नजर आईं हैं. गाने को गाया है सुनिधि चौहान और रश्‍मी सतीश ने.

उल्‍लेखनीय है कि सोनम कपूर स्टारर यह फिल्म 1980 में आई रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म खूबसूरत की ऑफिशियल रीमेक है. फिल्म में सोनम के साथ टीवी सीरियल ‘जिंदगी गुलजार है’ में जारुन जुनैद का किरदार निभाने वाले फवाद खान भी होंगे. फवाद की बॉलीवुड में यह डेब्यू फिल्म होगी. यह फिल्म 19 सितंबर को रिलीज होगी.

‘राझंणा’अभिनेत्री सोनम इस फिल्‍म को लेकर खासा उत्‍साहित है. इस फिल्‍म में वो एक चुलबुली लडकी का किरदार निभा रहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें