24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मिता तलवालकर का नि‍धन मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए बडा नुकसान:मोदी

मराठी फिल्‍म की जानीमानी अनुभवी अभिनेत्री और निर्देशक स्मिता तलवालकर ने मुंबई में कल रात अंतिम सांस ली. 59 वर्षीय स्मिता कैंसर से पीडित थी. स्मिता तलवालकर को उनकी दो फिल्‍मों ‘कालात् नाकालात’ (1989) और ‘तू तित्‍थे में'(1998) के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार मिला था. वे भारत के हेल्‍थ क्‍लब से भी जुडी हूई थी. […]

मराठी फिल्‍म की जानीमानी अनुभवी अभिनेत्री और निर्देशक स्मिता तलवालकर ने मुंबई में कल रात अंतिम सांस ली. 59 वर्षीय स्मिता कैंसर से पीडित थी. स्मिता तलवालकर को उनकी दो फिल्‍मों ‘कालात् नाकालात’ (1989) और ‘तू तित्‍थे में'(1998) के लिए राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार मिला था. वे भारत के हेल्‍थ क्‍लब से भी जुडी हूई थी.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनेत्री स्मिता तलवालकर के नि‍धन पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है. उन्‍होंने ट्वीट किया है कि ,’मराठी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लिए बहुत बडा नुकसान है.’

स्मिता तलवालकर ने 17 साल की उम्र में अपने करियर की शुरूआत एक टेलिविजन में एक न्‍यूज रीडर के रूप में की थी. वर्ष 1986 में उन्‍हें रोल मिला और उन्‍होंने फिल्‍म ‘तू सौभाग्‍यवती हो’ और ‘गडबड घोटाला’ की. इसके अलावा भी स्मिता तलवालकर ने अपने निर्देशन में बहुत सारी सफल फिल्‍में की.

अस्पताल के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, अभिनेत्री कैंसर से पीडित थीं और पिछले कुछ महीनों से जसलोक अस्पताल में भर्ती थीं. आज तडके लगभग 2.30 बजे उनकी मृत्यु हो गयी.

अधिकारी ने कहा, तलवलकर की कैंसर की बीमारी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी थी. कल उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉक्टर ने उन्हें जीवित रखने की कोशिश की पर वे नाकाम रहे.उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा.

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. मोदी ने कहा कि उनका निधन मराठी फिल्म उद्योग के लिए एक बडा नुकसान है. उन्होंने मराठी फिल्म उद्योग में स्मिता के योगदान को याद किया और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें