नयी दिल्ली : लेखिका कनिका ढिल्लो का कहना है कि आज के वक्त में बॉलीवुड में लेखकों की बहुत मांग है और उन्हें अपनी पटकथा के लिए अच्छी धनराशि मांगनी चाहिए क्योंकि निर्माता उन्हें यह देने के लिए तैयार हैं. ‘मनमर्जियां’ और ‘केदारनाथ’ जैसी फिल्मों से नाम कमा चुकी पटकथा लेखक कनिका बॉलीवुड में जगह बना चुकी हैं. यहां उनकी बहुत मांग है.
मुंबई से फोन पर पीटीआई-भाषा से बातचीत में पटकथा लेखक ने कहा, ‘‘फिल्म उद्योग में फिलहाल रचनात्मकता के लिए अच्छा समय है. अभी यहां लेखकों की अच्छी मांग है.”
उन्होंने कहा कि वह सभी लेखकों से अपील करती हैं कि वह अपने काम के लिए अच्छा मेहनताना मांगे क्योंकि आज के सभी बड़े निर्माता इसके लिए और बेहतर प्रस्ताव देने के लिए तैयार हैं. कनिका ने आगामी फिल्म ‘हसीन दिलरूबा’ की पटकथा लिखी है जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू हैं. फिल्म के निर्देशक विनील मैथ्यु हैं.