28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सलमान ने मनाई ‘HAHK’ की 20वीं वर्षगांठ

मुम्बई:बॉलीवुड के दबंग स्‍टार सलमान खान और निर्देशक सूरज बड़जात्या फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ के रिलीज के 20 साल पूरे होने पर इन दिनों जश्न मना रहे हैं. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी.सुपर स्टार सलमान खान और सूरज बडजात्या ने अपनी […]

मुम्बई:बॉलीवुड के दबंग स्‍टार सलमान खान और निर्देशक सूरज बड़जात्या फिल्‍म ‘हम आपके हैं कौन’ के रिलीज के 20 साल पूरे होने पर इन दिनों जश्न मना रहे हैं. सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ 5 अगस्त 1994 को रिलीज हुई थी.सुपर स्टार सलमान खान और सूरज बडजात्या ने अपनी आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ के सेट पर ‘हम आपके हैं कौन’ की 20वीं वर्षगांठ मनाई.

फिल्म में सलमान के अलावा माधुरी दीक्षित, अनुपम खेर, मनीष बहल, रेणुका शाहाने, रीमा लागू और अलोक नाथ मुख्य भूमिका में है.एक बयान में कहा गया ‘‘ सलमान और सूरज आज करजात के एनडी स्टूडियो में अपनी आगामी फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ की शूटिंग कर रहे हैं, जो एक पारिवारिक फिल्म है. इसके सेट पर उन्होंने ‘हम आपके हैं कौन’ की सफलता का जश्न मनाया.’’

माधुरी ने ट्विटर पर लिखा है कि‘‘ वाह वाह सूरज जी, पिक्चर क्या बनायी. राजश्री और परिवार को बधाई हो बधाई.’’सलमान और सूरज ‘हम साथ साथ हैं’ के 15 साल बाद ‘प्रेम रतन धन पायो’ में एकसाथ काम कर रहे हैं.

https://twitter.com/MadhuriDixit/statuses/496569312153329664

पारिवारिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म ने करोडों लोगों के मन में राज किया. इस फिल्‍म में सलमान खान के अलावा माधुरी दीक्षित ने भी मुख्य भूमिका निभाई थी. सलमान और माधुरी की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म के इतिहास में ऑल टाइम ग्रेट हिट्स में शुमार की जाती है.

फिल्‍म ‘हम आपके है कौन’ में दर्शकों के लिए पारिवारिक प्‍यार, टकराव और रोमांस को बडे ही सलीके से परोसा गया था. फिल्‍म में सलमान और माधुरी पर फिल्‍माए गीत ‘दीदी तेरा देवर दीवाना…’ आज भी लोगों की जुबान पर है.

सलमान इन दिनों सूरज बड़जात्या की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में काम कर रहे हैं. सूरज और सलमान 15 साल बाद एक साथ आ रहे हैं. दोनों की आखिरी बार साल 1999 में रिलीज फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ में काम किया था. सूरज और सलमान की जोडी ने पहले तो बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया था.

सलमान ने पहले कहा था कि,’ अब मैं उतना मासूम नहीं हूं, जितना मैं फिल्‍म ‘हम साथ-साथ है’ में था.’ सलमान ने बताया था कि उन्‍हें आगामी फिल्‍म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में एक्टिंग करने में वो सहज महसूस नहीं कर रहें है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें