30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

”हैपी एंडिंग” में करीना-सैफ-प्रीति एकसाथ

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपने होम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ‘हैपी एंडिंग’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्‍म में उनकी वाईफ जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर खान और डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा सैफ अली खान की पूर्व प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी. फिल्‍म में चीची यानि गोंविदा कैमियो करते नजर आएंगे. […]

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान अपने होम प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ‘हैपी एंडिंग’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं. इस फिल्‍म में उनकी वाईफ जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर खान और डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा सैफ अली खान की पूर्व प्रेमिका के रूप में नजर आएंगी. फिल्‍म में चीची यानि गोंविदा कैमियो करते नजर आएंगे.

सैफ की इस फिल्म का निर्देशन राज निधिमरू और कृष्णा, डीके की जोड़ी कर रही हैं. राज-डीके की जोड़ी इसके पूर्व सैफ को गो गोआ गॉन में निर्देशित कर चुके हैं. इस फिल्म में सैफ के अपोजिट बर्फी गर्ल इलियाना डिक्रूज है. वहीं इस फिल्म में प्रीति जिंटा और करीना कपूर भी कैमियों कर रही है.

फिल्म के निर्देशक का मानना है कि सैफ के साथ प्रीति और करीना की केमेस्ट्री पर्दे पर अच्छी दिखाई देती है इसलिए उन्हें सैफ के अपोजिट काम करने का अवसर दिया गया है.

उल्लेखनीय है कि हैपी एंडिंग में सैफ और इलियाना के अलावा रणबीर शौरी, कल्की कोचलीन की मुख्य भूमिकाएं है. इस फिल्म में करीना कपूर, प्रीति जिंटा और गोविंदा कैमियों कर रहे है.

Undefined
''हैपी एंडिंग'' में करीना-सैफ-प्रीति एकसाथ 2

उम्‍मीद जताई जा रही है कि यह फिल्म 05 दिसंबर को प्रदर्शित हो सकती है. प्रीति जिंटा फिर बडे पर्दे पर वापस आ रही है. इससे पहले भी प्रीति और सैफ साथ में काम कर चुकें है. ‘सलाम नमस्‍ते’ और ‘क्‍या कहना’ फिल्‍मों को दर्शकों ने खासा पसंद किया था. दोनों फिल्‍मों में ये प्रीति-सैफ लीड रोल में थे. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि करीना-सैफ और प्रीति की जोडी पर्दे पर लोगों को कितना पसंद आती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें