मुंबई: फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने बालीवुड सुपरस्टार आमिर और सलमान खान को अपनी फिल्म में अभिनय करने के लिए दोनों को300 करोड रू. दिया था इस खबर को सुन कर करण ने जोरदार ठहाका लगाया.
करण ने गुरुवार को माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ”मैंने दो प्रमुख अभिनेताओं को 300 करोड़ रुपये का भुगतान किया..हां!! अगर यह बात सच है, तो मैं भी नौकरी तलाश रहा हूं.
https://twitter.com/karanjohar/statuses/494749201037676544
खबरों के अनुसार, जौहर ने धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म के अभिनय के लिए आमिर को 150 करोड रुपये का प्रस्ताव दिया जबकि उन्होंने अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म ‘शुद्धि’ में काम करने के लिए सलमान को भी इतनी ही रकम का प्रस्ताव दिया.
जौहर ने ‘शुद्धि’ के लिए सलमान को फिल्म में लेने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म में आमिर होंगे या नहीं.आमिर और सलमान ‘काफी विद करन’ कार्यक्रम के अंतिम सत्र में एकसाथ नजर आए थे.
करण ने ऐसी खबरों को बेबुनियाद बताया है. सलमान करण से ‘शुद्धि’ के लिए 150 करोड ले रहे है.