वर्ष 2007 में प्रदर्शित फिल्म ‘जॉनी गद्दार’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत करने वाले नील नितिन मुकेश ने तमिल फिल्म’कथति’ में काम किया है. इस फिल्म में नील खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं.
बॉलीवुड अभिनेता और महान पाश्र्वगायक मुकेश के पौत्र नील नितिन मुकेश का कहना है कि उन्होंने अपनी आने वाली तमिल फिल्म कथति में अस्वाभाविक खलनायक की भूमिका नहीं निभायी है.
नील का कहना है कि फिल्म में दर्शक उन्हें एक अस्वाभाविक खलनायक की बजाये एक ऐसे खलनायक के रूप में देखेंगे जिसकी सीरत बुरी है. खलनायक की भूमिका निभाते समय अभिनेताओं में उस भूमिका के लिए जरूरत से ज्यादा दम लगाने की प्रवृति होती है. मैं कथति में इससे बचा हूं.
नील ने कहा कि मैं यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मेरा किरदार अस्वाभाविक न लगे और ऐसा लगे जिसकी सीरत बुरी है सूरत नहीं. उल्लेखनीय है कि ए.आर. मुर्गदॉस निर्देशित कथति इस वर्ष दीपावली के अवसर पर प्रदर्शित होगी.
इस फिल्म को लेकर नील खुश है. नील कहते है खलनायक की सीरत और सूरत दोनों में फर्क है. फिल्म में उनकी सीरत बुरी है सीरत नहीं.