बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी ने रोमांच और रोमांस की अलग शैलियों में अपनी पहचान बना ली है और इसलिए वह स्वयं को सामाजिक और पारिवारिक फिल्मों के लिए फिट नहीं पाते. इमरान ने अपने एक दशक से लंबे फिल्मी करियर में अंकल महेश और मुकेश भट्ट के साथ ही एकता कपूर, रॉनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर सरीखे फिल्मकारों के साथ काम किया है.
क्या फिल्म निर्देशक सूरज बड़जात्या की फिल्म करेंगे? इसके जवाब ‘ में उन्होंने कहा, नहीं. वह बेहतरीन फिल्में बनाते हैं, लेकिन शायद मैं ही सूरज बड़जात्या की फिल्मों में फिट नहीं बैठूंगा.’
इधर फिल्म ‘राजा नटवरलाल’ एक गाने के कारण दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो रहा है.इमरान हाशमी और हुमैमा मलिक के बीच आप मॉनसून रोमांस देख सकते है. जी हां इमरान आपको इस बरसात के मौसम में प्यार का अहसास दिलाऐंगे. ‘राजा नटवरलाल’ में फिल्माए एक गीत ‘तेरा होके रहेंगे, दिल जिद पे पडा है…… तेरे होके रहेंगे, तेरा शौक चढा है’ में आप इमरान-हुमैमा के बीच मॉनसून रोमांस का देख सकते है. इस गीत को अरजीत सिंह ने अपने सुर से सजाया है.
इस फिल्म में इमरान ने एक ठग का किरदार निभाया है. लेकिन इस गाने में वो एक ठग नहीं बल्कि एक लडका जो सपने में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ प्यार की गहराई में डूबता जा रहा है को दिखाया है.
इस गाने को बारिश में फिल्माया गया है. किसिंग किंग कहलाए जाने वाले इमरान ने इस गाने में हुमैमा को ‘किस’ किया है. इसके अलावा भी इस फिल्म में इमरान-हुमैमा के और भी कई लिप-लौक सीन है.
वही इस सीन के बारे में हुमैमा ने बताया कि इमरान दर्शकों के बीच अपनी ‘किस’ को लेकर छाये है. ऐसे में उनके साथ किस सीन शूट करना मुझे डरा रहा था.
निर्देशक कुणाल देशमुख इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित है. फिल्म में के के मेनन, परेश रावल और दीपक तिजौरी भी मुख्य भूमिकाओं में है. यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में आ रही है. इस फिल्म को दर्शक इंतजार कर रहें है क्योंकि एक तरफ इमरान तो है ही, वहीं दूसरी तरफ हुमैमा की यह पहली बॉलीवुड फिल्म होगी. इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोडा इंतजार करना होगा, लेकिन इस गाने को आप देख सकते है. क्लिक किजिए और इंजॉय किजिए इस गाने को……
https://www.youtube.com/watch?v=uirYBpP2e_k