पूर्व मिस श्रीलंका बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री जैकलीन को एक फिल्म में ऋतिक के अपोजिट साइन किया गया है. फिल्म का नाम फिलहाल तय नहीं किया गया है. जैकलीन अब सिल्वरस्क्रीन पर माचोमैन ऋतिक रौशन के साथ रोमांस करती नजर आ सकती है.
जैकलीन ने ‘किक’ के प्रमोशन के दौरान बातचीत में कहा था कि सलमान के साथ काम करना उन्हें सफलता दिलाएगी. जैकलीन की ये बाते सच होती नजर आ रही है. अब उन्हें ऋतिक के साथ काम करने का मौका मिला है.
फिल्म ‘किक’ की सफलता के बाद जैकलीन की गिनती इंडस्ट्री के टॉप अभिनेत्रियों में होने लगी है.
इसके अलावा जैकलीन ने साजिद नाडियावाला के साथ दो फिल्मों का अनुबंध भी किया है. इन सबके साथ जैकलीन, रणबीर कपूर और अर्जुन रामपाल के साथ ‘रॉय’ नामक फिल्म में भी काम करने वाली है. ‘रॉय’ में जैकलीन की दोहरी भूमिका है.
जैकलीन फिलहाल ‘किक’ के रिस्पांस से बेहद खुश है और ऋतिक के साथ काम करने को लेकर एक्साईटिड. सलमान ने तो जैकलीन को सफलता का टिकट दे दिया अब जैकलीन इसे कैसे इस्तेमाल करती है ये वो अच्छे से जानती है.