‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल…..’ में9 अगस्त को अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘इट्स एंटरटेनमेंट’ के प्रमोशन के लिए शो के सेट पर आएंगे. कृष्णा इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म ‘एंटरटेनमेंट’ के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. कॉमेडी नाइट्स की टीम ने अक्षय को फिल्म प्रमोशन के लिए शो में आने का न्यौता दिया लेकिन कृष्णा को शो में नहीं बुलाया गया.
‘गुत्थी’ यानि जाने-माने हास्य कलाकार सुनील ग्रोवर ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ में वापस आ चुके है. अपनी खुशी जाहिर करते हुए सुनील ने बताया कि ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ में फिर से काम करना घर वापसी जैसा है. सुनील ने कपिल शर्मा के शो ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ में गुत्थी के किरदार के जरिए अपनी पहचान बनाई है.
कृष्णा का कहना है,’ कपिल मुझे नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहें है. मैं नहीं जानता कि वो ऐसा क्यों कर रहें हैं.’ कभी दोस्ती तो कभी दूश्मनी ये सब तो चलता ही रहता है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक टीवी शो में अक्षय संग अपनी आने वाली फिल्म एंटरटेनमेंट को प्रमोट कर रहे कृष्णा को कपिल शर्मा ने कॉमेडी नाइट्स में आने की इजाजत नहीं दी. इस बात से कृष्णा काफी नाराज दिखे.
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे बयान में कृष्णा ने कहा, "ये हैरान करने वाली बात थी कि ‘कॉमेडी नाइट्स’ की क्रियेटिव टीम ने मुझे शो पर ना बुलाने का फैसला लिया. मैं बाकी सभी शो में अक्षय कुमार के साथ फिल्म प्रमोशन कर रहा हूं."
सुनील अब इस शो से एक बार फिर से वापसी करने जा रहे हैं. इस बार वे गुत्थी नहीं बल्कि कपिल के ससुर के रूप में दर्शको के सामने आ रहें है.
जबकि, कृष्णा अक्षय के साथ कई टीवी शोज में फिल्म प्रमोशन के लिए जा चुके हैं. हाल ही में दोनों झलक दिखला जा के सेट पर भी गए थे.
कृष्णा टीवी शो ‘बड़ी दूर से आए हैं’, ‘इंटरटेनमेंट के लिए कुछ भी करेगा’ पर प्रमोट कर चुके हैं. जल्द ही डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ पर भी दिखेंगे. उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले जब कृष्णा को कॉमेडी नाइट्स पर एक एक्ट करने का ऑफर मिला था तो उन्होंने मना कर दिया. यही वजह है कि दोनों में आपस में ठन गई है.