24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

150 करोड़ की ईदी के साथ सलमान बने सबसे महंगे एक्टर

सलमान को ईद के दिन सबसे बड़ी ईदी मिली है. उन्हें 150 करोड़ की ईदी करण जौहर ने दे है. वैसे 100 करोड़ कमाना तो सलमान के लिए कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर फिल्म मेकर्स को अपनी फिल्म में सलमान चाहिए तो खर्च करने होंगे 150 करोड़. जी हां, सलमान इस समय बॉलीवुड के […]

सलमान को ईद के दिन सबसे बड़ी ईदी मिली है. उन्हें 150 करोड़ की ईदी करण जौहर ने दे है. वैसे 100 करोड़ कमाना तो सलमान के लिए कोई बड़ी बात नहीं, लेकिन अगर फिल्म मेकर्स को अपनी फिल्म में सलमान चाहिए तो खर्च करने होंगे 150 करोड़. जी हां, सलमान इस समय बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता हैं.अब फिल्म मेकर्स को अपनी फिल्म में सलमान चाहिए तो उन्‍हें 150 करोड रूपए देने होंगे. सलमान की फिल्‍म ‘किक’ भी 100 करोड के क्‍लब में शामिल हो गई है.

फिलहाल सलमान के पहले विक्टिम बने हैं करण जौहर. करण जौहर ने सलमान को अपनी फिल्‍म ‘शुद्धि’में लिया है. लेकिन फिल्‍म शुरू होने से पहले करण को जोर का झटका लगा है और हिट होने से पहले ही 150 करोड़ का चूना लग गया.

करण की ‘शुद्धि’ की किस्‍मत एक तो पहले से खराब है. एक-एक कर कई स्‍टारर्स ने उनकी फिल्‍म में काम करने से मना कर दिया. सलमान राजी हुए तो फीस 150 रूपये मांगे. इसे ही कहते है ‘आसमान से गिरा तो खजूर पर अटका’.

सलमान ने ‘शुद्धि’ के तकरीबन 40 प्रतिशत राइट्स अपने नाम कर लिया है. सलमान ने प्रॉफिट में से 20 प्रतिशत अपना हिस्सा मांगा है, जबकि बाकी के 80 प्रतिशत करण की जेब में जाएंगे। इस तरह से सलमान ने खुद को 150 करोड़ का बना लिया है. वैसे सलमान बॉलीवुड के सबसे महंगे सितारे हैं, लेकिन फिर भी लोग उनको हाथों हाथ लेते हैं।

तभी तो बिग बॉस सीजन-8 के लिए एक बार फिर से सलमान खान को बतौर हौस्ट ले लिया गया है. हांलाकि पहले सलमान ने सीजन-8 का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया था, लेकिन जब एक दिन के 5-6 करोड़ मिले तो कौन मना करेगा. जी हां सलमान ने एक एपिसोड के तकरीबन 5-6 करोड़ मांगे थे, जो कि उनकी पिछले साल की फीस से दोगुना है. पिछले साल सलमान ने पर एपिसोड 2-3 करोड़ लिए थे. और इस बार ये आंकड़ा 5 करोड़ के पार पहुंच गया.

सलमान भाव मारे भी तो क्‍यों नहीं उनकी सात फिल्‍में 100 करोड के क्‍लब में शामिल हो गई है.सलमान खान के प्रशंसकों की भी कोई गिनती नहीं है. ‘किक’ को मिले जबरदस्‍त रिस्‍पांस से इस बात को पता तो चलता ही है. फिल्‍म ‘किक’ में सलमान के आपोजिट काम कर रहीं अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज ने भी अपने बयान में कहा था कि दर्शक सलमान को देखने के लिए सिनेमाघरों में आते है. जैकलीन की यह बात सच होती नजर आ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें