‘जान बची तो लाखों पाए लौट के बुद्वु घर को आए’ ये कहावत राज कुंद्रा के उपर सटीक बैठती है. जाने माने बिजनेसमैन और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा सीधे-सीधे सलमान खान से भिड़ गए हैं एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान खान की कमाई को लेकर सवाल खड़े किए लेकिन जब सलमान के फैंस इस मुद्दे पर राज के पीछे पड़े तो उन्होंने कुछ देर मोर्चा लिया लेकिन बाद में हथियार डालते हुए सलमान की तारीफ कर डाली.

कुंद्रा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि सलमान को पसंद करने की मुझे कोई वजह ही नहीं नजर आती. मैं ये दावा करता हूं कि सलमान कुछ नहीं कमाते जितना वो कमाते हैं वो मेरी कमाई के आसपास भी नहीं है.
इस बयानबाजी का सोशल मीडिया पर बहुत गहरा प्रभाव पडा. सलमान के फैन्स कुंद्रा के पीछे हाथ धोकर पड़ गए लेकिन ना जाने क्यों राज कुंद्रा ने फिर एक ट्वीट कर आग में घी डालने का काम किया. ट्विट्र पर राज कुंद्रा ने लिखा कि मुझसे नफरत करने वालों मुझे बस इतना कहना है कि जब आप चैरिटी करते हैं तो इसके बारे में बात नहीं करते. मैं क्या करता हूं, कब करता हूं, इससे तुमलोगों का कोई लेना-देना नहीं.
हैरानी की बात तो ये है कि बहुत जल्द ही राज कुंद्रा ने ये ट्वीट डीलीट कर दिया और ना जाने क्यों सलमान के लिए अचानक मीठे बोल निकलने लगे. कुंद्रा ने ट्विटर पर लिखा कि प्यारे दोस्तों, मैं हर तरह के काम की इज्जत करता हूं, जो भी काम कर रहे हैं उसमें अच्छा करें. कमाई के नए रास्ते ढूंढें. आखिरकार मुझे इस इंटरव्यू में किक मिला.
कुंद्रा साहब के सुर शायद ट्विटर पर सलमान के फैन्स की खरी खोटी सुनने के बाद ही बदले तभी तो उन्होंने दूसरा ट्वीट किया सारे सेंटी मेंटल लोग, मुझे एक बिजनेस इंटरव्यू में पूछा गया था, इसलिए मैंने कहा था कि मैं पहुंच के बाहर वाला शख्सियत हूं. और अपने आखिरी ट्वीट पर तो कुंद्रा साहब ने हद ही कर दी.
जब इतनी सफाई से बात नहीं बनी और ट्विटर पर खरी खोटी का दौर चलता रहा तो आखिरकार उन्होंने सारा इलजाम मीडिया पर मढ़ दिया. कुंद्रा ने कहा कि मैं आजकल की पत्रकारिता से काफी निराश हूं। खबरें बेचने के लिए मेरे इंटरव्यू को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. मैं ये साफ करना चाहूंगा कि मैं एक बिजनेसमैन हूं, एक्टर नहीं.
वैसे सभी ट्रेड एनेलिस्ट के मुंह पर ताला लग जाता है जब सलमान की फिल्में 100 करोड़ का आंकड़ा पार करती हैं शायद ये ही वजह है कि लोग इनको बॉलीवुड का रजनीकांत कहते हैं, लेकिन फिर भी कुंद्रा जैसे लोग सलमान की कमाई पर सवाल उठा देते हैं. इससे पता चलता है कि सलमान के फैन्स हमेशा उनके साथ है.