बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियालिटी शो ‘बिगबॉस सीजन 8’ को फिर से होस्ट करते नजर आएंगे. ‘बिग बॉस सीजन 7’ अभी कुछ महीने पहले समाप्त हुआ है जिसमें सलमान ने होस्ट की भूमिका निभाई थी. सलमान इसके पहले भी ‘बिगबॉस’ में होस्ट की भूमिका निभा चुके हैं.
सलमान ने शो के दौरान कहा था कि हो सकता है वह इसके अगले सीजन को होस्ट नहीं करेंगे. क्योंकि उनकी जगह शाहरुख खान ‘बिग बॉस’ को अच्छी तरह होस्ट कर सकते हैं.
बॉलीवुड में चर्चा है कि ‘बिग बॉस’ के निर्माता शो के 8 वें सीजन के लिए भी सलमान खान को काम करने के लिए राजी कर लिया है. इस शो के लिए सलमान को प्रत्येक सप्ताह 6करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इससे पहले सलमान को प्रत्येक सप्ताह के लिए 3 करोड़ रुपये दिए गए थे। ‘बिग बॉस’ के अब तक 7 सीजन हो चुके हैं. अब तक सलमान के अलावा अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी शो को होस्ट कर चुके हैं.