मुंबई:प्रियंका चोपड़ा की आने वाली फिल्म मेरी कॉम का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में प्रियंका ने ओलंपिक पदक विजेता मेरी कॉम का किरदार निभाया है.
उनके इस किरदार से मशहूर फिल्मकार संजय लीला भंसाली काफी प्रभावित हैं. उन्होंने प्रियंका की तुलना हॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री हिलेरी स्वांक से की है. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि "मेरी कॉम" फिल्म में मेरी कॉम की भूमिका सिर्फ प्रियंका ही निभा सकती थीं.
हिलेरी स्वांक ने "मिलियन डॉलर बेबी" फिल्म में एक ऐसी वेटर की भूमिका निभाई है, जो बॉक्सिंग चैंपियन बनने के प्रति दृढ संकल्पित है. स्वांक ने इस भूमिका को इतना बखूबी निभाया कि इसके लिए उन्हें पुरस्कार के रूप में सोने की चार प्रतिमाएं मिल चुकी हैं.
गौरतलब है कि यह फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म ‘बर्फी’ के बाद एक बार फिर प्रियंका अपने नए लुक में दर्शकों के सामने आएगी.