छोटी उम्र में किसी को चाहना, किसी से प्यार हो जाना कोई बड़ी बात नहीं. छोटी उम्र में भी दिल धड़कते ज़रूर है.ऐसा ही कुछ ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ आलिया भट्ट के साथ हुआ था. आलिया को 11 साल की उम्र में ही बॉलीवुड के बिंदास अभिनेता शाहिद कपूर से ‘इश्क’ हो गया था.
आलिया अपने बचपन के प्यार शाहिद कपूर के साथ फिल्म निर्माता-निर्देशक विकास बहल की फिल्म ‘शानदार’ में काम करने जा रही हैं.आलिया इस पिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं।आलिया की मानें तो वह शाहिद कपूर की बहुत बड़ी प्रशंसक हैं.आलिया भट्ट फिल्म निर्माता-निर्देशक विकास बहल की फिल्म ‘शानदार’ में अभिनेता शाहिद कपूर के साथ काम करने की पुष्टि कर चुकी हैं. उनका कहना है कि वह शाहिद की बड़ी प्रशंसक हैं.
आलिया का कहना है कि, मैं शाहिद कपूर की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. मैं 11 साल की रही होंगी, जब गेइटी-गैलेक्सी (मुंबई) सिनेमाघर में शाहिद की फिल्म ‘इश्क-विश्क’ देखने गई थी. मैं तभी से उनकी प्रशंसक हूं. वह उम्दा अभिनेता हैं.आलिया ने अभी तक जिस पीढ़ी के अभिनेताओं के साथ फिल्में की हैं, शाहिद उस पीढ़ी से आगे के हैं.
आलिया ने अपनी बात स्पष्ट करते हुए कहा, आप भूल गए कि मैंने रणदीप हुड्डा के साथ ‘हाइवे’ की. लेकिन हां, इससे हटकर मैंने अब तक अपनी उम्र के अभिनेताओं के साथ काम किया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि शाहिद, वरुण धवन, अर्जुन कपूर या सिद्धार्थ मल्होत्रा से अलग हैं। वह एक बहुत ही बिंदास व्यक्ति हैं.
हाल में ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में नजर आईं आलिया स्वीकारती हैं कि उनकी झोली में ढेर सारे फिल्म प्रस्ताव हैं. लेकिन फिलहाल, उन्हें उनके बारे में बात करने की इजाजत नहीं है. वह ‘शानदार’ को लेकर उत्साहित हैं.’हाइवे’ की नायिका ने कहा, मैं बहुत उत्साहित हूं. आलिया को अपने पहले प्यार के साथ काम करने का मौका मिल रहा है जिस कारण वे बेहद खुश है.
‘शानदार’ इस साल के अंत में इंग्लैंड के एक अज्ञात हिस्से में फिल्माई जाएगी. बहल की पिछली फिल्म ‘क्वीन’ की शूटिंग पेरिस में हुई थी, जो आलिया के पसंदीदा शहरों में से है। वह हाल में छुट्टियां मनाने पेरिस गई थीं. आलिया की तो भगवान ने सुन ली, उन्हें अपने पहले प्यार शाहिद के साथ बड़े पर्दे पर रोमांस करने का जो मौका दे दिया. ‘शानदार’ की इस शानदार जोडी का इंतजार सभी दर्शकों को है.