सलमान की आगामी फिल्म ‘किक’ ईद में रीली होनी वाली है. इस फिल्म का दर्शक भी बेसब्री से इंतजार कर रहें है. इस फिल्म में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडीस, रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दकी मुख्य भूमिकाओं में है. फिल्म के निर्देशक साजिद नाडियावाल है.
.jpg)
फिल्म ‘किक’ ईद में रिलीज होने वाली पांचवीं फिल्म है. इससे पहले 2009 में ‘वांटेड’, 2010 में ‘दबंग’, 2011 में ‘बॉडीगार्ड’ और 2012 में ‘एक था टाईगर’ रिलीज हुई थी. ‘किक’ में सलमान के आपोजिट श्री लंका की हॉट गर्ल जैकलीन फर्नाडीस है.
.jpg)
फिल्म में सलमान खान ने ‘जुम्मे की रात….’, ‘हैंगओवर…..’ और ‘तू ही तू……’ गानों को अपनी आवाज दी है. फिल्म में पहली बार सलमान खान के साथ रणदीप हुड्डा और नवाजुद्दीन सिद्दकी भी पर्दे पर है. ‘किक’ तेलूगु फिल्म की रीमेक है जिसमें रवि तेजा और इलियाना डिक्रूज मुख्य भूमिकाओं में थे.ब्रिटिश ब्यूटी नरगिस फाखरी ने इस फिल्म में एक आईटम नंबर भी किया है.

इस फिल्म में दर्शकों को एक्शन का एक और तोहफा मिलेगा. इस फिलम का ट्रेलर 15 जून को लाॅच हो गया था जिसे यू-ट्यूब पर लगभग 14,943,590 लोगों ने सर्च किया है. सर्च को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म अभी से दर्शकों को लुभाने में कामयाब नजर आ रही है.