मुंबई :बॉलीवुड में एक कुशल नृत्यांग्ना के रुप में एक खास मुकाम हासिल कर चुकीं नोरा फतेही आने वाले दिनों में जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस में एक आइटम नृत्य करती हुई नजर आने वाली हैं. जॉन की पिछले साल आई फिल्म सत्यमेव जयते में भी उन्होंने 1999 में रिलीज फिल्म सिर्फ तुम के गीत दिलबर दिलबर के रिक्रिएटेड गीत पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया था.
नोरा फिल्म ‘बाटला हाउस’ में न सिर्फ आइटम सॉन्ग कर रही हैं बल्कि फिल्म में उनका अच्छा-खासा रोल भी है. इस फिल्म में नोरा ‘साकी-साकी’ गाने को रीक्रिएट करती दिखेंगी. हाल ही में सामने आये टीजर में नोरा की अदाएं और डांस देखकर आप भी दंग रह जायेंगे.
गाने में नोरा ने ओरेंज प्रिंटेड कलर्ड ड्रेस पहन रखी हैं. नोरा का ये लुक भी दिलबर गाने की तरह है. दरअसल इस गाने को भी दिलबर के मेकर्स ही बना रहे हैं. टीजर में नोरा आग से खेलती हुई नजर आ रही हैं.