शशांक घोष के निर्देशन में बनी फिल्म ‘खूबसूरत’ के दो नए पोस्टर रिलीज किए है. कुछ ही दिनों में इसका ट्रेलर भी आ जाएगा. पोस्टर में सोनम कपूर डिजनी की किसी परी की तरह क्यूट लग रही हैं.फिल्म की यह लीड जोड़ी बिलकुल रोमांटिक मूड में नजर आ रही है.
फवाद खान जहां फॉर्मल कपड़ों में हैं, तो वहीं सोनम कपूर फंकी लुक में नजर आ रही हैं.फिल्म ‘खूबसूरत’ को डिजनी इंडिया और अनिल कपूर फिल्म कंपनी ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. खूबसूरत’ में सोनम कपूर एक शाही परिवार की जिंदगी में भूचाल ला देती हैं. फिल्म में किरण खेर, रत्ना पाठक शाह और आमिर रजा हुसैन ने भी काम किया है.

फिल्म ‘खुबसूरत’ हृषिकेश मुखर्जी की 1980 में आई फिल्म ‘खूबसूरत’ का रीमेक है. इस फिल्म में रेखा और राकेश रोशन लीड रोल में थे.
यह फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में अपना धमाल मचाने आ रही है.