कॉमेडी किंग कपिल छोटे पर्दे पर अपनी पैर जमा चुके है. कलर्स टीवी शो ‘कामेडी नाइट्स विद कपिल’ से कपिल वाहवाही बटोर रहें है. उनका यह शो लोगों को बेहद लुभा रहा है.उनके इस डिमांड को देखते हुए सोनी टीवी ने उन्हें शो करने के लिए ऑफर किया है.
कपिल अपने शो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में कुछ बड़े बदलाव लाने के बारे में सोच रहा है. वो शो का मेकओवर करना चाहते हैं. खबर है कि चैनल शो के कंटेंट को पूरी तरह से बदलना चाहते हैं. यही नहीं, वे शो में कुछ खास किरदार भी लाना चाहते हैं जिससे शो थोड़ा और मजेदार बन जाए. खबर है कि जैसे ही रियलिटी शो बिग बॉस टीवी पर आता है, वैसे ही ये शो हफ्ते में एक बार दिखाया जाएगा.
प्रीति सिमोस ने बताया कि इस साल के अंत तक कपिल एक फिल्म की शुटिंग भी शुरू कर देंगे जो बडे बैनर की फिल्म होगी. इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी.