बिग बी यानि अमिताभ बच्चन ने ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी कि यूनिसेफ की पहल पर पोलियो अभियान के तहत आठ साल बाद आखिरकार सफलता मिल ही गयी.
T 1550 – Polio eradicated from India .. an 8 year campaign with the UNICEF ambassadorship ! Feel such accomplishment and joy !
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 19, 2014
भारत से पोलियो का नाश हो गया है.
अमिताभ इस उपलब्धि से बेहद खुश है. बिग बी को 2005 में राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था.पोलियो उन्मूलन कार्यक्रम में बिग बी ने अपना पूरा योगदान दिया. यह वाकई में एक बडी सफलता है. इस कार्यक्रम के अंतर्गत पोलियो पर काबू पा लिया गया.