फिल्म ‘एक विलेन’ से सुर्खियां बटोर चुकी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर इंडिया कोचर वीक में डिजाइनर गौरव गुप्ता के लिए रैंप पर चलीं. वे इस मौके पर क्रीम रंग की गाउन में गजब की खूबसूरत लग रहीं थीं.
डिजाइनर गौरव गुप्ता के विंक ऑफ एनवाईएक्स कलेक्शन के लिए श्रद्धा कपूर दिल्ली में रैंप पर नजर आयीं.
श्रद्धा ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि, ‘जब मैं यह ड्रेस पहनकर रैंप पर चल रही थी तो मुझे ऐसा लगा जैसे मैं सपने में हूं. यहां कपड़ों का बहुत ही बेहतरीन कलेक्शन है. गौरव के डिजाइन किए हुए कपड़े आत्मविश्वास की भावना भरते हैं. इन कपड़ों में ऐसा लगता है जैसे आप अभी-अभी सपनों की दुनिया से निकलकर बाहर आए हैं.
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने बताया कि मुझे अपनी पसंद के कपडे मिल गये है. मैंने डिजाइनर से अपनी साईज के अनुसार कुछ कपड़े बनाने के लिए भी कह दिया है.
इस मौके पर श्रद्धा कपूर क्रीम कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत लग रहीं थीं.