दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एस.शंकर अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रोबोट’ का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने ‘मिस्टर परफेक्शनिस्ट’ यानि आमिर खान को चुना है.
फिल्म ‘धूम 3’ में खलनायक बनकर दर्शकों की तारीफ बटारे चुके आमिर को इस फिल्म के लिए भी खलनायक की ही भूमिका के लिए अप्रोच किया गया है. आमिर ने फिलहाल फिल्म के लिए हामी नहीं भरी है लेकिन बातचीत जारी है। फिल्म अगले साल शुरू होगी।
पिछली बार शंकर ने रजनीकांत को लेकर ‘रोबोट’ का निर्माण किया था। ‘रोबोट’ में रजनीकांत के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन ने भी मुख्य भूमिका निभायी थी। फिल्म ने टिकट खिड़की पर 200 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी।
आमिर की फिल्म ‘पीके’ 19 दिसंबर को रिलीज हो रही है. इसके बाद फिलहाल आमिर ने और कोई फिल्म साइन नहीं की है. तो ऐसा हो सकता है कि आमिर इस रोल के लिए हो कह दें. ऐसा हुआ तो दर्शकों को दो दिग्ग्जों की भिडंत बडे पर्दे पर देखने को मिलेगी. इस फिल्म में फिर एक बार सिने प्रेमी आमिर को विलेन के रूप में देख पायेंगे.