मुंबई:मर्दानी में रानी मुखर्जी क्राइम ब्रांच की लेडी अफसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका अंजाम देती नजर आनेवाली हैं और फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद रानी को जितनी वाहवाही मिल रही है यह बात किसी से छुपी नहीं है. गौरतलब है कि अपने किरदार को पुख्ता बनाने के लिए रानी ने इजराइल की एक खास किस्म की मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है जिसे क्र व मागा कहा जाता है.
क्रव मागा एक प्रकार की युद्ध प्रणाली है जिसे इजराईली सेना की आत्मरक्षा के लिए विकसित किया गया है. इस मार्शल आर्ट्स में भुजाओं के बल से अधिक तकनीक की जरूरत पड़ती है, जिसकी समझ होना अनिवार्य है. रानी के मदार्नी रूप को साकार करने तथा इस मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग के लिए कुछ प्रोफेशनल ट्रेनर को खास तौर से इजराइल से आमंत्रित किया गया था.
मजे की बात यह है कि रानी भी इसे सीखने के लिए बेहद उत्साहित थीं. वैसे यह क्र व मागा के लिए रानी की कड़ी मेहनत का ही नतीजा है जो उनके एक्शन दृश्यों में एक नयी जान आ गयी है. रानी की आगामी फिल्म मर्दानी कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के ईर्द-गिर्द घूमती है.