27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रियंका करेगी बनारसी सडियों को प्रमोट

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब विश्व भर में बनारसी साड़ियों को प्रमोट करेंगी. बनारसी साड़ी में लिपटी प्रियंका के होर्डिंग्स देशभर में दिखेंगे. बनारसी सिल्क साड़ी इस ब्रांडिंग के मामले में सबसे आगे होगी. बुनकरों ने हथकरघा उत्पादों की होर्डिंग्स वाराणसी और मुगलसराय रेलवे स्टेशनों के साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट के पास लगाने […]

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब विश्व भर में बनारसी साड़ियों को प्रमोट करेंगी. बनारसी साड़ी में लिपटी प्रियंका के होर्डिंग्स देशभर में दिखेंगे.

बनारसी सिल्क साड़ी इस ब्रांडिंग के मामले में सबसे आगे होगी. बुनकरों ने हथकरघा उत्पादों की होर्डिंग्स वाराणसी और मुगलसराय रेलवे स्टेशनों के साथ ही बाबतपुर एयरपोर्ट के पास लगाने के सुझाव दिए हैं. इस पर जल्द ही कार्य किया जाएगा.

इसके लिए वस्त्र मंत्रालय ने प्रियंका से करार किया है.वस्त्र मंत्रालय की सचिव जोहरा चटर्जी ने जानकारी दी है कि वाराणसी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप वस्त्र मंत्रालय यहां के बुनकरों की दिक्कतों और कुटीर उद्योगों के सामने आने वाली परेशानियों को जानने और उन्हें दूर करने की कोशशि कर रहें है.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जल्द ही अंतरराष्ट्रीय प्लेटफार्मों पर भारतीय साड़ी बढ़ावा देगीं. इससे जहां बनारस का उद्योग प्रगति करेगा वहीं बुनकरों के करघों के साथ ही परंपरागत कलात्मक शैली को भी बचाया जा सकेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें