आखिरकार फोटोग्राफर्स ने सलमान खान पर से अपना बैन हटा दिया. सलमान के कडे रूख को देखकर फोटोग्राफर्स ने अपना फैसला वापस ले लिया.
सलमान खान ने मीडिया को बता दिया कि उन्हें मीडिया की जरूरत नहीं है बल्कि मीडिया मेरी जरूरत है. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर वे चाहे तो कुछ फोटोग्राफर्स को सेलेक्ट कर उन्हीं से फोटो खिचवांएगें और उन फोटो को निकलवाकर बाकी मीडिया वालों को बेच देंगे. लेकिन वे ऐसा नही करना चाहते.
सलमान खान ने मीडिया वालों के सामने जता दिया कि वे फिल्म इंडस्ट्री के ऐसे अभिनेता है जिन्हें मीडिया की कोई जरूरत नहीं है. उनके खिलाफ कोई नहीं जा सकता. फिल्म ‘किक’ के प्रमोशन के दौरान कई लोगों ने सलमान खान से कहा कि वे इस मामले को रफा-दफा कर दें. लेकिन सलमान खान का कहना था कि वे किसी के सामने नहीं झुकेंगे.
सलमान खान का मानना है कि फोटोग्राफर्स के इस फैसले से उन्हें कोई नुकसान नहीं होने वाला है. इसके बावजूद भी अगर वे अपने फैसले पर कायम रहना चाहते है तो मुझे खुशी है, मैं उनकी इज्जत करता हुं. लेकिन सलमान जानते थे कि फोटोग्राफर्स अपनी इस बात पर ज्यादा दिन तक नहीं टिकेंगे. ऐसा हुआ भी फोटोग्राफर्स ने हार का अपना बैन हटा दिया. सभी मीडिया वालों को मसाला तो चाहिए तो वे कितने दिन सलमान से दूरी बनाए रखते.