दीपिका पादुकोण ने अपनी प्रतिद्वंदी मानी जाने वाली कैट को ट्वीटर पर उनके जन्मदिन की बधाई दी है.
https://twitter.com/deepikapadukone/statuses/489245618028953600
कल कैट के बर्थ डे के मौके पर दीपिका के तरफ से कैट के लिए उनके आने वाले साल के लिए शुभकामनाएं,उन दोनों के रिश्तों की कडवाहट को कुछ हद तक कम कर सकती है.
रणबीर के साथ्ा अपने पुराने संबंधों को भूलकर एक्सप्रेस गर्ल का ऐसा कदम उठाना यह बताता है कि वे अपने प्रोफेशनल लाइफ को पर्सनल लाइफ से अलगरखना चाहती हैं.देखें तस्वीरें…