एक्शन हीरो अक्षय कुमार अपने फैन्स के हर किरदार निभाने के लिए तैयार है, लेकिन उन्हें हल्की-फुल्की हास्य मनोरंजक फिल्में करना ज्यादा पंसद है. उनका खुद यह मानना है कि दर्शक उन्हें हास्य कलाकार के रूप में ज्यादा पसंद करते है. फिल्म ‘हे बेबी‘ में दर्शकों ने उनके किरदार को बखूबी पसंद किया था.
अपनी अगली आनेवाली फिल्म ‘एंटरटेंमेंट‘ को लेकर अक्षय फिलहाल काफी उत्साहित है. इस फिल्म में उन्होंने एक वफादार कुत्ते और एक आदमी के रिश्ते को बताया है. उनका मानना है कि आज भी लोग पशुप्रेमी है. हाल में ही प्रदर्शित हुई उनकी फिल्म ‘हॉलीडे: ए सोल्जर इज नेवर आफॅ ड्यूटी‘ ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई करने में सफल रही. उनके आर्मीमैन के किरदार को भी दर्शकों ने खासा पंसद किया. वे इस तरह की फिल्में आग भी करना चाहते है.
हास्य कलाकार के रूप में उनकी दो फिल्म ‘हे बेबी‘ और ‘भूल भूलैया‘ बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही. हास्य कलाकार के रूप में काम करना उन्हें खुद भी बेहद पसंद है. उनकी आनेवाले फिल्म ‘एंटरटेंमेंट‘ भी हास्य से लबरेज है. ये दर्शकों के लिए एक बडा तोहफा होगी.
पिछली फिल्म ‘हॉलीडे‘में लोगों ने उनके एक्शन और सीरीयस मूड को देखा. आनेवाली फिल्म ‘ऐटरटेंमेंटे‘में वे लोगों का एंटरटेंमेंट करते नजर आएंगे.