लंदन:अपने अभिनय से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता नाना पाटेकर को लंदन इंडियन फिल्म फेस्टिवल से न्यौता आया है. खबर है कि वे 17 जुलाई को फिल्मोत्सव के पांचवें संस्करण में समापन रात्रि को प्रदर्शित की जाने वाली निर्देशक समृद्धि पोरे की फिल्म ‘हेमलकासा’ के विश्व प्रीमियर में मुख्य मेहमानों में शामिल होंगे. नाना ने कई फिल्मों में काम किया है जो हिट साबित हुई है. उन्होंने संजीदा के साथ साथ कॉमेडी फिल्मों में भी काम किया है.
‘हेमलकासा’ में मैग्सायसाय पुरस्कार विजेता दंपति डॉ प्रकाश बाबा आमटे और मंदाकिनी आमटे की प्रेरक कहानियों को दर्शाया गया है. दोनों ने अपना जीवन पश्चिम भारत में आदिवासियों का जीवनस्तर सुधारने में लगा दिया. पाटेकर ने कहा, ‘‘मैं हेमलकासा को चुनने पर एलआईएफएफ की चयन समिति की प्रशंसा करता हूं.उन्होंने दिखा दिया है कि केवल जौहरी को ही हीरे की पहचान होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह महज एक फिल्म नहीं बल्कि दुनिया के लिए प्रेरक संदेश है. इसलिए मैं यहां एलआईएफएफ में आया हूं. अन्यथा सामान्य तौर पर मैं फिल्म महोत्सव के निमंत्रणों को स्वीकार करने से बचता हूं.’’