हाल में ही सुनने को मिला था कि रणबीर कपूर ने कट्रीना को एक घर तोहफे में दिया है. जबकि इस चर्चा की हकीकत यह है कि रणबीर और कट्रीना रेंट के एक घर में साथ-साथ रहेंगे.
जी हां, खबर है कि रणबीर ने जो घर लिया था, वे दोनों उसमें शिफ्ट नहीं होंगे. फिलहाल वे कार्टर रोड में शिफ्ट होंगे. खुद कैट इस घर को सजाने में पूरा ध्यान दे रही हैं.
खबर है कि रणबीर और कैट घर के लिए इटली, दुबई, बाली, साउथ अफ्रीका से फर्नीचर मंगवा रहे हैं और वे अपने घर को यूरोपियन लुक में सजाने का निर्णय ले चुके हैं. बी टाउन में चर्चा है कि शादी से पहले रणबीर और कैट साथ-साथ रह कर तय करेंगे कि उन्हें शादी करनी है या नहीं.