मुंबई : फिल्मकार महेश भट्ट ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हिंसा के दौरान ईश्वरचंद्र विद्यासागर की प्रतिमा को गिराए जाने की निंदा करते हुए कहा कि समाज सुधारक पर हमला करना बांग्ला भाषा पर हमले के समान है.
भट्ट ने बुधवार को ट्वीट किया, ‘पंडित विद्यासागर पर हमला करना बांग्ला भाषा पर हमले के समान है. उन्होंने ‘बोर्नो पोरिचॉय’ (वर्ण परिचय) के जरिए बांग्ला भाषा को पढ़ना सरल बनाया.’ भट्ट ने अपने ट्वीट में तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता डेरेक ओ ब्रायन को भी टैग किया है.
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के मंगलवार को रोड शो के दौरान हुई हिंसा के दौरान महान समाज सुधारक एवं पश्चिम बंगाल के आदर्श पुरुष के रूप में विख्यात ईश्वरचंद्र विद्यासागर की एक प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त की गई थी. इसके लिए भाजपा एवं तृणमूल एक दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही हैं.