मुंबईः क्रिकेट में मिली मैंच फिक्सिंग की बदनामी के बाद श्रीसंत अब फिल्म और मनोरंजन की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं. श्रीसंत इन दिनों टीवी रियालटी शो झलक दिखला में डांस का जलवा बिखेर रहे हैं. लेकिन आज भी उनका गुस्सा कम नहीं हुआ है. उन्हें झलक के शेट पर इतना गुस्सा आया की शो छोड़कर चले गये. लेकिन बाद में प्रोडक्शन टीम के मनाने के बाद वापस आ गये. लेकिन शेट पर ज्यादा देर नहीं रूके.
अब ये भी जान लिजिए की श्रीसंत का गुस्सा आया क्यूं, दरअसल झलक में उनका परफॉमेंस बाद में होना था. लेकिन प्रोडक्शन टीम ने अचानक परिवर्तन करते हुए उन्हें पहले परर्फाम करने को कहा. जब श्रीसंत ने डांस किया, तो शो के जज माधुरी, करण और रेमो को उनका परर्फामेंस कुछ खास नहीं लगा उन्होंने श्रीसंत को कमेंट भी ठीक नहीं दिये. इससे श्रीसंत नाराज हो गये. उनका कहना था कि उन्हें तैयारी के लिए वक्त नहीं मिला. इसके बाद भी उन्हें स्कोर अच्छा नहीं मिला जैसी श्रीसंत को उम्मीद थी. इसके बाद श्रीसंत नाराज हो गये. झलक के अलावा क्रिकेट के मैदान पर भी इनका गुस्सा नजर आता रहा है. कई बार वह विरोधी खिलाड़ियों के साथ भिड़ चुके हैं.