बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा जोहरा सहगल का कल 102 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. जोहरा सहगल को हम एक अदाकारा रूप में तो जानते ही हैं, लेकिन उनके जीवन का एक और पक्ष भी है,जिसपर बहुत ध्यान नहीं दिया जाता है. जोहरा सहगल का जन्म एक परंपरावादी मुस्लिम परिवार में हुआ था, लेकिन इन्होंने एक हिंदू से शादी की और एक मिसाल कायम की.
जोहरा सहगल ने जिस जमाने में अंतरधार्मिक विवाह किया था, उस वक्त यह काफी चुनौतीपूर्ण निर्णय था. वह भी तब जबकि उनके पति उनसे आठ साल छोटे थे. विरोध के बावजूद परिवार से इन्हें शादी की अनुमति मिल गयी. जोहरा एक पढ़ी-लिखी और प्रगतिशील विचारों की महिला थीं. जोहरा के पति का नाम कामेश्वर सहगल था. वे एक वैज्ञानिक, चित्रकार और नर्तक भी थे. जोहरा और कामेश्वर के दो बच्चे हैं किरण और पावन. जोहरा और कामेश्वर की जोड़ी बॉलीवुड के लिए मिसाल है. बॉलीवुड में और भी कई जोडि़यां हैं, जो मिसाल हैं:-
अमिताभ-जया : अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की जोड़ी बॉलीवुड में मिसाल मानी जाती है. इन दोनों की शादी वर्ष 1973 में हुई थी. अमिताभ उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं और उनकी पत्नी बंगाली परिवार की हैं. इनके दो बच्चे हैं अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन. तमाम परेशानियों के बावजूद अमिताभ बच्चन और जया साथ हैं.
शाहरुख-गौरी : बॉलीवुड के किंग खान और उनकी पत्नी गौरी की जोड़ी भी बॉलीवुड में उदाहरण है. इन दोनों ने 1991 में शादी की थी. शाहरुख एक मुस्लिम परिवार से हैं, जबकि गौरी एक पंजाबी हिंदू हैं. इनके भी दो बच्चे हैं, लेकिन पिछले वर्ष इन दोनों ने सेरोगेट मदर के जरिये एक और बच्चे को अपनाया है.
शर्मिला-पटौदी : शर्मिला टैगौर और नवाब मंसूर अली खान पटौदी की शादी भी बॉलीवुड में मिसाल बनकर रही है. नवाब मंसूर अली खान पटौदी एक मशहूर क्रिकेटर थे. इन दोनों की शादी 1967 में हुई थी, इनके तीन बच्चे हैं सैफ खान, सोहा खान और सबा खान.
सैफ-करीना : शर्मिला टैगोर के बेटे सैफ खान और करीना कपूर की जोड़ी भी इन दिनों बॉलीवुड में मिसाल बन गयी है. करीना ने तमाम विवादों के बावजूद इस्लाम नहीं अपनाया और सैफ खान से शादी की. इनदोनों की जोड़ी भी अंतरधार्मिक विवाह के कारण चर्चा में है.