हिंदी फिल्मों के निर्माता, निर्देशक और अभिनेता फिरोज खान बॉलीवुड के ऐसे शख्सियतों में शुमार थे जिनकी सिर्फ फिल्में ही नहीं स्टाइल और शाही अंदाज भी लोगों के बीच उत्सुकता का कारण बना रहता था. फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल 2009 को बेंगलुरू में लंग कैंसर की वजह से हुआ था. उनका जन्म 25 सितंबर 1939 को बैंग्लोर में हुआ था. फिरोज खान का परिवार अफगानिस्तान से भारत पहुंचा था. उनके पिता अफगानिस्तान के गजनी में रहते थे जबकि उनकी मां ईरानी थीं.
फिरोज खान अपनी बेबाक बयानी की वजह से पहचाने जाते थे. उन्होंने पाकिस्तान जाकर ऐसा कुछ कहा था जिसके बाद उनके पाकिस्तान जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. जानें उनके बारे में ये खास बातें…
पाकिस्तान जाने पर प्रतिबंध
साल 2006 में फिरोज खान अपने भाई अकबर खान की फिल्म ‘ताजमहल’ के प्रमोशन के सिलसिले में पाकिस्तान के लाहौर गए थे. इस दौरान उन्होंने खुलेआम पाकिस्तान के खिलाफ बोला था. फिरोज खान के बयान के बाद उस वक्त के राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ ने उनके पाकिस्तान आने पर प्रतिबंध लगा दिया था. उन्होंने भारत की तारीफ करते हुए कहा था,’ भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है. हमारे देश में मुसलमान आगे बढ़ रहे हैं और तरक्की कर रहे हैं. हमारे राष्ट्रपति मुस्लिम हैं. प्रधानमंत्री सिख हैं. पाकिस्तान इस्लाम के नाम पर बना था लेकिन आज हालात देखिए लोग एक दूसरे को मार रहे हैं.’ उस वक्त मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे और राष्ट्रपति के पद पर एपीजे अब्दुल कलाम थे.
एयर होस्टेस संग अफेयर
फिरोज खान अपने अफेयर को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहे. उनका नाम जुड़ा था एयर होस्टेस ज्योतिका धनराजगिर के साथ. कहा जाता है कि फिरोज खान पहली नजर में ही ज्योतिका को दिल दे बैठे थे. उस समय अभिनेता पहले से शादीशुदा थे. उनकी पत्नी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने फिरोज खान के साथ शादी तोड़ने का फैसला कर लिया. उन्होंने पत्नी सुंदरी को छोड़ दिया और ज्योतिका के साथ लिव-इन में रहने लगे. लेकिन जब भी ज्योतिका फिरोज खान से शादी के लिए कहतीं वो टालते रहते. इसके बाद ज्योतिका ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया. जिसके बाद फिरोज खान पत्नी के पास लौट आये.
शक्ति कपूर को दिया था काम
हाल ही में एक टीवी शो में पहुंचे शक्ति कपूर ने फिरोज खान से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया था. शक्ति कपूर ने बताया था कि, मुझे हमेशा से यह शौक था कि उनके पास गाड़ी हो. उन्होंने एक विज्ञापन किया था जिसके लिए उन्हें 11 हजार रुपये मिले थे. उन्होंने कुछ पैस उधार लेकर एक पुरानी गाड़ी खरीद ली. एक बार मैं अपनी गाड़ी में बैठकर जा रहा था. तभी एक मर्सिडीज ने मरी गाड़ी को आकर टक्कर मार दी. मैं गुस्से से मर्सिडीज की तरफ बढ़ा. तभी मर्सिडीज से सफेद सूट-बूट में एक लंबी कद-काठी का शख्स उतरा. मैं देखकर हैरान रह गया कि वो कोई और नहीं जानेमाने अभिनेता फिरोज खान थे. मेरे पास काम नहीं था मैंने उनसे काम मांगा. अगले दिन मुझे काम मिल गया.