मुंबई: फीफा वर्ल्ड कप के सेमी फाइनल में ब्राजील की हार से महानायक अमिताभ बच्चन काफी दुखी हैं. उन्होंने अपना दुख ट्विटर पर पर जताया है. उन्होंने लिखा है कि ब्राजील के हार का मलाल उन्हें सता रहा है.
T 1539 – Depressed beyond any remorse !! BLANK ..
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 9, 2014
गौरतलब है कि अमिताभ टीम ब्राजील के बहुत बड़े फैन हैं. उन्होंने मैच के पहले ब्राजील का समर्थन किया था. अमिताभ के ट्वीट से यह साफ हो जाता है कि वह जर्मनी के हाथों ब्राजील को मिली हार के बाद अवसाद में आ गये हैं.
Ok!! Let’s do this!!! #BRAvsGER pic.twitter.com/4oVCIp9Krf
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) July 8, 2014
वहीं अगर जूनियर बच्चन यानी अभिषेक बच्चन की बात करें तो मैच के पहले वह काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. उन्होंने मैच के पहले ट्विटर पर ट्वीट भी किया लेकिन ब्राजील की हार के बाद उनकी कोई प्रतिक्रिया देखने को नहीं मिली.