मुंबई:पोर्न फिल्मों से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री सनी लियोन का एक गाना इन दिनों यू ट्यूब में आग लबा रहा है. फिल्म हेट स्टोरी-2 में सनी पर एक गाना फिल्माया गया है ‘पिंक लिप्स…’ इस गाने को अबतक 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.
इस गाने में उनका कामुक अंदाज फैंस को काफी भा रहा है. ‘जिस्म -2’ से बॉलीवुड में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाली सनी लियोन ने अपनी सभी फिल्मों में अपनी कामुकता से फैंस का खुब मनोरंजन किया है.
‘पिंक लिप्स…’ नाम के इस गाने में लियोन का बिंदास डांस बहुत पॉपुलर हो रहा है. इस फिल्म में सनी के अलावा सुरवीन चोपड़ा भी है जिसने अपने हॉट सीन से फिल्म को चर्चे में ला दिया है. ‘पिंक लिप्स…’ गाने का वीडियो दो जुलाई को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपलोड किया गया.
इसमें लियोन गाने की धुनों पर थिरकती दिखती हैं. गाने के बोल मीत ब्रदर्स ने लिखे हैं और गाने को कोरियोग्राफ उमा-गैती ने किया है. ‘पिंक लिप्स…’ फिल्म का प्रमोशनल सॉन्ग है. ‘हेट स्टोरी-2’ 18 जुलाई को रिलीज हो रही है.इस फिल्म के बारे में हीरो जय भानुशाली ने कहा है कि फिल्म में हॉट सीन के अलावे एक अच्छी कहानी भी है जो फिल्म को सफल बनाने में मदद करेगी.