मुंबई:’आशिकी-2 ‘से अपने करीयर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री को फिल्मों में किसिंग सीन से कोई एतराज नहीं होता है. उनका मानना है कि इस तरह के सीन से दर्शक यूज टू हो गये हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म "एक विलेन" में सिद्धार्थ के साथ किसिंग सीन को लेकर लोगों के रिएक्शन से मैं हैरान हूं. वे कहतीं हैं कि जब तक उन्हें अपने डायरेक्टर के विजन पर विश्वास नहीं होगा उन्हें किसिंग सीन देने में कोई परेशानी नहीं होगी.
हालांकि उन्होंने कहा कि किसिंग सीन को फिल्माया जाना आसान नहीं होता है. श्रद्धा ने कहा फिल्म के लिए जरूरी होगा, तभी मैं यह करूंगी. उनका कहना है कि मैं ऑडियंस को उत्तेजित करने के लिए किसिंग सीन नहीं करूंगी. मुझे अपने डायरेक्टर के नजरिए पर यकीन होना चाहिए और मेरी नजर में इसका कोई सेंस होना चाहिए.मैं बेवजह यह सब नहीं करूंगी.

गौरतलब है कि उनकी पहली फिल्म सौ करोड़ी क्लब में शामिल हो चुकी है. इस फिल्म में उन्होंने कोई उत्तेजक सीन नहीं किया था फिर भी दर्शकों को उनका अभिनय काफी पसंद आया. उनकी फिल्म एक विलेन भी इन इनदिनों बॉक्स ऑफीस में अच्छी कमाई कर रही है.