मुंबई:राज कपूर के नाती अरमान जैन ने अपनी पहली फिल्म की रिलीज होने से पहले ही लगातार काफी लोकप्रियता हासिल कर ली है. अरमान भी कपूर खानदान के नक्शेकदम पर चलते हुए परफेक्शन से कोई समझौता नहीं चाहते. उन्होंने इस फिल्म में लगभग 200 बार चाटा खाया है. चूंकि वह हर सीन को परफेक्ट बनाना चाहते थे और इसलिए वे तमाचे ङोलते जा रहे थे. इसी चक्कर में उनके गाल पर 200 थप्पड़ लगे हैं.
नवोदित अभिनेता अरमान जैन अपनी आने वाली फिल्म ‘लेकर हम दीवाना दिल’ को लेकर उत्साहित तो हैं लेकिन उससे ज्यादा वे खबराये हुए हैं. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री दीक्षा सेठ दिखेंगी जिन्हें फिल्मों का काफी अनुभव है.उनका कहना है कि वह दीक्षा के साथ काम करते समय बहुत घबराए हुए थे क्योंकि उन्हें सात फिल्मों का अनुभव है. आरिफ अली निर्देशित ‘लेकर हम दीवाना दिल’ चार जुलाई को रिलीज हो रही है.
23 वर्षीय अरमान ने यहां सोमवार को एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘शुरुआत में, मैं दीक्षा के सात फिल्मों के अनुभव को लेकर बहुत दबाव में था. मैं घबराया हुआ था कि मैं कैसा कर रहा हूं?…इसलिए मैं बहुत घबराया हुआ था.’’दीक्षा, फेमिना मिस इंडिया 2009 की फाइनलिस्ट हैं.
वह तमिल और तेलुगू फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं, वहीं अरमान मशहूर फिल्म निर्देशक करण जौहर का उनकी फिल्म ‘माय नेम इज खान’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ एवं शकुन बत्रा का उनकी फिल्म ‘एक मैं और एक तू’ में हाथ बंटा चुके हैं.