मुंबईः प्रीति जिंटा ने नेस वाडिया के खिलाफ एक और शिकायत दर्ज करवायी है. हालांकि इस सप्लीमेंट्री शिकायत में किस तरह की शिकायत है इसका खुलासा अबतक नहीं हो पाया है. प्रीति विदेश जाने के लिए पुलिस कमिश्नर राकेश मारिया से इजाजत लेने के लिए पहुंची थी.
प्रीति ने इस दौरान पुलिस कमिश्नर से इस पूरे मामले पर क्या कार्रवाई की गयी उसकी भी जानकारी मांगी. इस मामले में उन्हें दो विदेशी गवाहों का ई-मेल से स्टेटमेंट मिल गया है और अभी 6 लोग जो विदेशों में है, उनका स्टेटमेंट आना बाकी है. उनका कहना था कि प्रीति की तरफ से सभी तरह के स्टेटमेंट आने, सीसीटीवी कैमरों को देखने और पूछताछ के बाद ही नेस वाडिया से पूछताछ की जाएगी.
पूर्व प्रेमी और उद्योगपति नेस वाडिया के खिलाफ छेड़खानी का आरोप लगाने वाली अभिनेत्री प्रिटी जिंटा ने विदेश जाने की अनुमति मांगने के लिए मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया से भेंट की. उन्हें तुरंत अनुमति मिल गयी. इस भेंट के दौरान 39 वर्षीय अभिनेत्री ने वानखेडे स्टेडियम में कथित रुप से 30 मई को हुई इस घटना के संबंध में और जानकारी भी दी.
मारिया ने कहा, पहले से तय कुछ कार्यक्रमों के कारण प्रिटी ने विदेश जाने के लिए हमारी अनुमति मांगी. उन्हें अनुमति दे दी गयी है. वह थोडे समय के लिए देश से बाहर जा रही हैं. उन्होंने कहा, अपने आवेदन में प्रिटी ने घटना के बारे में और जानकारी दी तथा और गवाहों के नाम बताए.
वाडिया को बुलाने के संबंध में विशेष तौर पर पूछने पर मारिया ने कहा, पहले हम सभी गवाहों से बात करेंगे फिर अगले कदम का फैसला करेंगे. पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रिटी ने आज जिन गवाहों के नाम बताए उनमें से कम से कम छह विदेशी हैं जो घटना के वक्त वहां मौजूद थे. अभिनेत्री अपनी मां के साथ मारिया से मिलने पहुंची थीं. इस मुलाकात करीब एक घंटे की थी.
प्रिटी ने 12 जून को वाडिया पर आरोप लगाया था कि उन्होंने किंग्स इलेवेन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए आइपीएल मैच के दौरान अभिनेत्री के साथ छेड़खानी की, गाली दी और धमकाया भी. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है.