मुंबई:बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान कलर्स पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो ‘बिगबॉस सीजन 8’ को होस्ट कर सकते हैं. ‘बिग बॉस सीजन 7’ छह महीने पहले खत्म हुआ है और इस सीजन में सलमान खान ने होस्ट की भूमिका निभाई थी. सलमान ने इसके पहले भी ‘बिग बॉस’ में होस्ट की भूमिका निभायी थी. सलमान ने शो के दौरान कहा भी था कि संभवत: वह इसके अगले सीजन को होस्ट नहीं करें.
बॉलीवुड में चर्चा है कि ‘बिग बॉस’ के निर्माता शो के आठवें सीजन के लिए सलमान खान को मनाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सलमान अपनी ही बात पर अड़े हुए हैं. चर्चा है कि शो के आठवें सीजन के लिए शाहरुख खान से भी बातचीत की जा रही है. अगर सब कुछ सही रहा तो शाहरु ख खान ‘बिग बॉस’ में होस्ट की भूमिका निभा सकते हैं. उल्लेखनीय है कि ‘बिग बॉस’ के अब तक सात सीजन हो चुके हैं. अब तक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, संजय दत्त, शिल्पा शेट्टी और अरशद वारसी शो को होस्ट कर चुके हैं.