22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साल में केवल एक ही फिल्‍म बनाएंगे धनुष

मुंबई : ‘कोला वेरी डी’ गाने से सबको झुमाने वाले गायक और रांझना जैसी सुपर हीट फिल्‍म के अभिनेता धनुष ने अपनी केरीयर को लेकर कुछ येजनाएं बनायी है. दक्षिण भारतीय गायक-अभिनेता धनुष ने अब साल में एक ही फिल्‍म बनाने की योजना बनायी है. उन्‍होंने कहा कि मैं अब साल में एक बॉलीवुड और […]

मुंबई : ‘कोला वेरी डी’ गाने से सबको झुमाने वाले गायक और रांझना जैसी सुपर हीट फिल्‍म के अभिनेता धनुष ने अपनी केरीयर को लेकर कुछ येजनाएं बनायी है. दक्षिण भारतीय गायक-अभिनेता धनुष ने अब साल में एक ही फिल्‍म बनाने की योजना बनायी है.

उन्‍होंने कहा कि मैं अब साल में एक बॉलीवुड और एक दक्षिण भारतीय फिल्‍म ही बनाउंगा. इसके पीछे के कारणों के बारे में उन्‍होंने बताया कि अधिक काम करने से वह अपनी किसी भी फिल्‍मों के साथ न्‍याय नहीं कर पाएंगे. धनुष ने बताया कि वह अभी दो तमिल फिल्‍मों में काम कर रहे हैं.

गौरतलब हो कि धनुष की रांझना बॉक्‍स ऑफिस में काफी अच्‍छी कमाई की. सूत्रों के हवाले से खबर है कि धनुष अभी आर बल्‍की की फिल्‍म ‘शामिताभ’ की शुटिंग में व्‍यस्‍त हैं. इस फिल्‍म में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्‍चन भी काम कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें