कोलकाता: प्रदर्शनों के कारण वडोदरा में नरेन्द्र मोदी का वेश नहीं धर पाने से दुखी अभिनेत्री विद्या बालन का कहना है कि ऐसा करके वह सिर्फ प्रधानमंत्री को सम्मान देना चाहती थीं.
बालन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहती. जो भी हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं महान प्रधानमंत्री को उनके शहर वडोदरा में सिर्फ सम्मान देना चाहती थी. मैं किसी भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी इसलिए मैंने ऐसा नहीं करने का फैसला किया.’’
अपनी नई फिल्म ‘बॉबी जासूस’ के प्रोमोशन के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कल वडोदरा पहुंची. वहां उन्हें मोदी का वेश धर कर एक चाय की दुकान सहित अन्य जगहों पर जाना था.
लेकिन इसके विरुद्ध प्रदर्शन के कारण विद्या ने इस विचार को स्थगित कर दिया. विद्या की फिल्म ‘बॉबी जासूस’ अगले शुक्रवार को रिलीज होने वाली है. इसमें उन्होंने 12 अलग-अलग लुक में काम किया है.