मुम्बई : परिणीति चोपडा ने भले ही बॉलीवुड में एक मुकाम हासिल कर लिया हो लेकिन अभिनेत्री का कहना है कि वह अब भी बैंकिंग क्षेत्र को वैकल्पिक करियर के रुप में लेकर चल रही हैं.
यशराज की ‘लेडीज वर्सेज रिकी बहल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली 25 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, ‘‘मेरे पास एक वैकल्पिक योजना है और मैं समझती हूं कि हरेक के पास होनी चाहिए। जिस दिन मेरी फिल्में औंधे मुंह गिरने लगेंगी मैं बैंकिंग में वापस लौट जाउंगी। अपना घर चलाने के लिए बैंकिंग मेरे लिए सुरक्षित विकल्प है.’’ परिणीति एक समय निवेश बैंकर थीं और उन्होंने फिल्मों में आने से पहले यशराज फिल्म्स में विपणन पेशेवर के रुप में काम किया है.
उन्हें उनकी फिल्में ‘इश्कजादे’, ‘शुद्ध देशी रोमांस’ ओर ‘हंसी तो फंसी’ से काफी प्रशंसा मिली है. उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘बहुत कम लोग सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें फिल्मों में आने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पडता. यदि किसी को :अभिनय में: रुचि है तो उसे जरुर प्रयास करना चाहिए लेकिन उसे वैकल्पिक योजना भी रखनी चाहिए क्योंकि फिल्म उद्योग बहुत अप्रत्याशित है. ’’