मुंबई:अभिनेता आलोक नाथ ने ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाया है. उनके अकाउंट बनाने के बाद उनका मजाक खूब उड़ाया गया. उनकी छवि बाबूजी के रुप में बॉलीवुड में है जिसको लेकर सोशल नेटवर्किंग साईट पर वे हमेशा लोगों के निशाने पर रहते हैं. 57 साल के आलोक नाथ ज्यादातर फिल्मों में संस्कारी पिता के रुप में नजर आते हैं. उनके जोक्स सोशल साईट पर काफी फेमस हैं.

हमेशा अपने हुस्न और अंग को दिखाने वाली पूनम पांडे ने आलोक नाथ का स्वागत कुछ ऐसा किया कि आप भी चौक जायेंगे. आलोक नाथ के ट्विटर ज्वाइन करने पर हॉट मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने अपनी तसवीर ट्विटर में बदल दी है. इस तसवीर में वह साड़ी में नजर आ रहीं हैं. पूनम ने कहा कि आलोक नाथ के ट्विटर ज्वाइंन करने पर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा.
पूनम का इस तरह से आलोक नाथ की ओर आकर्षण से लगता है कि वे कुछ दिनों में उन्हें बाबूजी कहने लगेंगी. कहीं ऐसा न हो कि वे उन्हें कहने लगे बाबूजी प्रणाम. अलोकनाथ ने फिल्मों के साथ धारावाहिकों में भी काम किया इसमें भी वे संस्कारी पिता के रुप में ही ज्यादा दिखे.
आलोकनाथ की फिल्म ‘मैने प्यार किया’ की बात करें तो इसमें भी इन्होंने भाग्य श्री के पिता का किरदार निभाया था जो अपनी बेटी को संस्कारों से कभी समझौता नहीं करने का गुण सिखलाता है.