मुंबई:अपनी फिल्म बॉबी जासूस के प्रमोशन को लेकर विद्या बालन काफी व्यस्त हैं. इस सिलसिले में वे कई गेटअप भी धारण कर चुकीं हैं. खबरों की माने तो विद्या इसके प्रमोशन के लिए अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गेटअप में नजर आने वालीं हैं.
इस फिल्म में विद्या ने एक जासूस की किरदार निभाया है जिसमें वे 12 अलग अलग लुक में नजर आयेंगी. वह फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में गुजरात के वडोदरा शहर जाने वाली हैं.
चर्चा है कि वह मोदी का रूप धारण कर वडोदरा जाएंगी और फिल्म का प्रमोशन करेंगी. विद्या ने हाल ही में कहा था कि यदि उन्हें रियल जिंदगी में जासूसी करने का अवसर मिलता है तो वह प्रधानमंत्री की जासूसी करना चाहेंगी. उल्लेखनीय है कि दीया मिर्जा निर्मित और समर शेख निर्देशित बॉबी जासूस में विद्या के साथ अली फजल ने मुख्य भूमिका निभाई है.