बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. वे साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘आर.एक्स 100’ के रीमेक से इंट्री करने की तैयारी में हैं. फिल्म को साजिद नाडियावाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. जिन्होंने कुछ समय पहले ही यह ऐलान किया है कि इसका डायरेक्टर मिलन लुथरिया करेंगे. ताजा रिपोर्ट की मानें तो फिल्म के निर्माताओं ने अहान शेट्टी की आर.एक्स 100 की रीमेक का टाइटल का नाम फाइनल कर लिया है.
सिनेब्लिट्ज की रिपोर्ट के अनुसार, अहान शेट्टी की डेब्यू फिल्म का नाम तड़प होगा. मैगजीन ने सूत्रों के हवाले से लिखा,’ अहान की डेब्यू फिल्म तड़प नाम से रिलीज होगी. फिल्म के निर्माताओं ने काफी सोच-विचार के बाद यह नाम फाइनल किया है.
यह फिल्म आर.एक्स.100 का रीमेक जरूर होगी लेकिन इसकी कहानी थोड़ी अलग होगी. बताया जा रहा है कि यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म होगी. मिलन लुथरिया ने अभी से लोकेशंस की तलाश शुरू कर दी है और जल्द ही वो इसकी शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग नॉर्थ इंडिया के अलग-अलग हिस्सों में होगी.
कहा यह भी जा रहा है कि निर्माता इस फिल्म के लिए एक नयी अदाकारा की तलाश कर रहे हैं. अभी निर्माता हीरोईन के लिए ऑडिशन ले रहे हैं.