मुंबईः सनी लियोन अपनी आने वाली फिल्म में अलग किरदार में दिखाई देने वाली है. खबर है कि इसके लिए वह अपना वजन कम कर रही है. फिल्म लीला में वह राजकुमारी का रोल करेगी. इसके लिए उन्हें अपना पांच किलो वजन कम करने को कहा गया है.
निर्माता-निर्देशक का कहना है कि सनी को इस फिल्म में थोडा हटके और छरहरी दिखना चाहिए. चूंकि यह एक म्यूजिकल फिल्म है और इसमें सनी को काफी डांस भी करना है. इसी को देखते हुए उसे वजन घटाने के लिए कहा गया है. इसके लिए सनी को ट्रेनर भी उपलब्ध करा दिया गया है.
अब आने वाला समय बताएगा कि दर्शकों को उनका यह राजकुमारी का किरदार भाता है या फिर उनका पुराना सेक्सी अंदाज हीं.