नयी दिल्ली: अभिनेत्री करीना कपूर अब अपनी फिल्मों को लेकर काफी गंभीर हो गयी है. उन्होंने कई निमार्ताओं के अच्छे ऑफर ठुकरा दिये है. फिल्मों के ऑफर ठुकराने के पीछे सिर्फ यही कारण नहीं है कि करीना सिर्फ अच्छी कहानी और उन्हें पसंद आने वाली फिल्में करना चाहती है बल्कि वह अब अपने परिवार को भी वक्त देना चाहतीं है.
करीना कपूर कहती हैं कि शादी के बाद उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं और वह अब उन्हीं फिल्मों में काम करेंगी, जिनमें उन्हें परिवार के साथ बिताने के लिए पर्याप्त वक्त मिलेगा. हाल ही में उन्होंने निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘ दिल धड़कने दो’ का प्रस्ताव ठुकरा दिया, क्योंकि फिल्म की शूटिंग के लिए वह तीन महीने तक जहाज पर नहीं रह सकती थी. करीना ने आगे कहा, अभी मैं जीवन के उस पड़ाव पर हूं, जहां मेरी प्राथमिकताएं बदल गई हैं.
मैं शादीशुदा हूं और अपना वक्त परिवार को देना चाहती हूं. मैं तीन या चार महीने के लिए घर से बाहर नहीं रह सकती. यही कारण था कि मैंने जोया की फिल्म के लिए मना किया. मैं उन फिल्मों में काम करना चाहती हूं, जिनका समय मेरे अनुसार हो. मैं इस बात को लेकर स्पष्ट हूं. दिल धड़कने दो’ में अब करीना की जगह अनुष्का शर्मा काम कर रही हैं. इस फिल्म में करीना रणवीर की बहन की भूमिका में होती लेकिन अपना ज्यादातर वक्त अपने परिवार को देने का मन बना चुकी करीना फिल्मों को चुनने में काफी वक्त बीता रही हैं.