शिल्पा शेट्टी की बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी की गाड़ी को मुंबई के ठाणे में मंगलवार की देर रात एक बाइक ने टक्कर मार दी. बाइक में तीन लोग सवार थे. इन लोगों ने शमिता शेट्टी के साथ गाली-गलौच और उनके ड्राईवर के साथ मारपीट की. बाद में अभिनेत्री ने राबोनी पुलिस थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई. फिलहाल तीनों युवकों की पहचान नहीं हो पाई है लेकिन उनकी गाड़ी को पता चल गया है. शमिता के ड्राईवर दर्शन सावंत ने गाड़ी की डिटेल पुलिस को सौंपी थी.
खबरों के मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 323, 504, 506, 427 और 34 के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ड्राईवर के मुताबिक उन तीन युवकों ने उन्हें थप्पड़ मारा और धमकी भी दी.
गौरतलब है कि शमिता शेट्टी ने फिल्म ‘मोहब्बतें’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा. शमिता अक्सर चर्चा में रहती हैं और उनकी तसवीरें भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं.
वे टीवी रियेलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुकी है और इनदिनों टीवी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में नजर आ रही हैं.